
वीडियो: बाइक चालक को हेलमेट देने के लिए 'हेलमेट मैन' ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार
क्या है खबर?
'हेलमेट मैन' के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे एक युवक को हेलमेट देने के लिए अपना नियम तोड़ दिया।
राघवेंद्र ने 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में कार चलाकर युवक का पीछा किया और उसे रोककर हेलमेट पहनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
राघवेंद्र ने कहा कि वह कभी 100 की स्पीड में कार नहीं चलाते, लेकिन आज एक युवक के लिए नियम तोड़ा।
वायरल
कार से भी तेज थी बाइक की रफ्तार
राघवेंद्र ने ट्विटर में वीडियो शेयर कर लिखा, 'अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता, लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति ने जब मुझे ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी। उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा।'
युवक ने राघवेंद्र को अपना नाम निखिल तिवारी बताया। वह किसी से मिलने तेज रफ्तार में बिना हेलमेट एक्सप्रेसवे से जा रहा था।
ट्विटर पोस्ट
हेलमेट मैन ने वीडियो शेयर कर जागरूकता फैलाई
अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया मैं दंग रह गया क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा अंत में उसे पकड़ ही लिया. #Helmetman @PMOIndia pic.twitter.com/BbpYbQ43C7
— Helmet man of India (@helmet_man_) March 14, 2023