Page Loader
उत्तराखंडः बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

उत्तराखंडः बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

Aug 21, 2019
02:03 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोलदी जा रहा था। इसमें तीन लोग सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है। हैरिटेज ऐविएशन का यह हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में उलझ गया था। मौके की सूचना पाकर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हेलिकॉप्टर में पीने का पानी और खाने के पैकेट थे।

जानकारी

ये लोग थे हेलिकॉप्टर में सवार

इस हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की पहचान पायलट राजपाल, सह-पायलट कप्तान लाल और स्थानीय नागरिक रमेश सवर के रूप में हुई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया विभाग के मुताबिक, हादसे में तीनों लोगों की जान चली गई है।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

बाढ़

राज्य में बाढ़ से अब तक 47 लोगों की मौत

बाढ़ के चलते राज्य के रामनगर, उत्तरकाशी और हरिद्वार जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उत्तरकाशी में बादल फटने से कई घर बह गए थे। राज्य में अब तक बाढ़ से 47 लोगों की जान जा चुकी है। उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में राहत अभियान चलाने के लिए प्रशासन ने तीन हेलिकॉप्टर लगाए थे। इन हेलिकॉप्टर से बाढ़ में फंसे लोगों तक खाने-पीने और दूसरे जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे थे।