नियंत्रण रेखा पर तनाव जारी, पाकिस्तान की तरफ से हो रही भारी गोलीबारी
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बना तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। नियंत्रण रेखा (LoC) पर राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी जारी है। बुधवार सुबह से पाकिस्तान तीन बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। सुबह लगभग 10:30 बजे पाकिस्तान की तरफ से फिर भारी गोलीबारी शुरू हुई। पाकिस्तानी सेना नौशेरा और सुदंरबनी सेक्टर में भारी हथियारों से गोलीबारी कर रही है। भारत की तरफ से भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
स्कूल और कॉलेज बंद
सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद रखे हैं। प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि स्थिति सुधरने तक नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर दूरी तक के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
नागरिकों को भी निशाना बना रही पाकिस्तानी सेना
इससे पहले बीते गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से की जा फायरिंग में राजौरी में चार जवान शहीद हो गए थे। वहीं उरी सेक्टर में एक नागरिक घायल हो गया था। 2 मार्च को पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई थी। इस फायरिंग में एक नागरिक घायल हुआ था। वहीं 5 मार्च को पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे गोलीबारी की, जिसमें सीमावर्ती चौकी पर तैनात सिपाही घायल हो गया था।
एयर स्ट्राइक के बाद बिगड़े हालात
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बता दें, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम को निशाना बनाया गया था। भारत ने इसे आतंकियों के खिलाफ की गई असैन्य कार्रवाई करार दिया था।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पिछले साल से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं। पाकिस्तान ने पिछले साल में 2,936 बार गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर संयम बरतने के समझौते के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।