
पाकिस्तान की तरफ से LoC पर गोलीबारी जारी, भारतीय सेना दे रही है मुहंतोड़ जवाब
क्या है खबर?
पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार जारी है।
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे। पिछले तीन दिनों से LoC पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हो रही है।
भारतीय सेना ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया और कई पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया।
मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने के बाद पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट सामने आ रही है।
ट्विटर पोस्ट
गोलीबारी की तस्वीरें
#VISUALS Jammu Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in the Nowshera sector of Rajouri district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ex7VHzG0c2
— ANI (@ANI) February 26, 2019
फायरिंग
लोगों के घरों से फायरिंग कर रही पाकिस्तानी सेना
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम 6.30 बजे से भारी गोलीबारी शुरू की थी।
इसमें जम्मू, राजौरी और पूंछ जिले के 12 से 15 स्थानों को निशाना बनाया गया।
इस गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच जवान मामूली रूप से जख्मी हो गए।
पाकिस्तानी सैनिक लोगों के घरों से भारत की तरफ मोर्टार और मिसाइल दाग रहे हैं।
भारतीय सेना ने जवाब में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया, जिससे कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं।
जानकारी
बढ़ते तनाव के बीच स्कूल बंद
नियंत्रण रेखा पर बढ़े तनाव के बीच स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए नियंत्रण रेखा से 5 किमी तक के इलाकों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
एनकाउंटर
शोपियां में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
पाकिस्तान की तरफ से बुधवार सुबह भी उरी सेक्टर में फायरिंग की गई। भारत की तरफ से इसका जवाब दिया जा रहा है।
उधर शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर शोपियां के मेमांदर इलाके में हुआ। कहा जा रहा है कि वहां के रिहायशी मकान में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।
आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सेना, CRPF और SG ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
ट्विटर पोस्ट
शोपियां में एनकाउंटर स्थल की तस्वीरें
Jammu Kashmir: Visuals from Memander area of Shopian district where an encounter had started earlier today. Firing has stopped now. Search operation is underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZXhPpmDHLJ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
एयर स्ट्राइक
भारत ने एयर स्ट्राइक कर उड़ाए थे जैश के कैंप
भारत ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को ध्वस्त कर दिया था।
भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने इन कैंपों पर 1,000 किलोग्राम का बम गिराया।
कहा जा रहा है कि इस हमले में 200-300 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस एयर स्ट्राइक की बौखलाहट से पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी में इजाफा कर दिया है।