गुजरात: सूरत में बारिश से इलाकों में कमर तक पानी भरा, घर में रहने की सलाह
गुजरात के सूरत में रविवार शाम से हो रही लगातार बारिश की वजह से हालत बिगड़ गए हैं। यहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। सोमवार को बारिश जारी रहने से पुलिस और बचाव दल को लोगों की मदद के लिए उतरना पड़ा। उन्होंने पानी और घरों में फंसे कई लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया। सूरत पुलिस ने जलभराव और किसी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
निकासी सिस्टम फेल होने से घरों में घुसा पानी
सूरत में रविवार शाम से सोमवार तक करीब 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। निकासी सिस्टम फेल होने से डुंभाल, लिंबायत जोन, लिंबायत मीठी खाड़ी, ओलपाड में अंबाजी मंदिर, महादेव और राधाकृष्ण मंदिर में घरों के अंदर पानी घुस गया। सोशल मीडिया पर आई वीडियो में कई कारें सड़क पर जलभराव के कारण फंस गई, जिसके बाद वाहन चालक उसे छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। मौसम विशेषज्ञों ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।