Page Loader
दिल्ली और गुरूग्राम की सड़कें बारिश में डूबीं, प्रशासन का घर से काम करने का अनुरोध
दिल्ली और गुरूग्राम में बारिश के कारण पॉश इलाकों में पानी भर गया (तस्वीर: एक्स/@__abhi_manyu_)

दिल्ली और गुरूग्राम की सड़कें बारिश में डूबीं, प्रशासन का घर से काम करने का अनुरोध

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

दिल्ली और उसके सटे इलाकों में बुधवार को हुई तेज बारिश आफत लेकर आई। मानसून की पहली अच्छी बारिश की वजह से पॉश इलाके भी तालाब बन गए। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पानी की वजह से बुरा हाल रहा। यहां कई वाहन सड़क पर आधे डूबे हुए दिखे और कुछ लोग बंद गाड़ियों को धक्का लगाकर पानी से बाहर निकालते दिखे। दिल्ली में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश

गुरूग्राम में गोल्फ कोर्स रोड डूबा

गुरूग्राम में बारिश से कई पॉश इलाके डूब गए हैं। पत्रकार सुमेधा शर्मा ने जलभराव का वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, 'जिन्हें नहीं पता, उनके लिए यही वो सड़क है जहां अपार्टमेंट 100 करोड़ से ज्यादा में बिकते हैं। गुरूग्राम की बारिश ने गोल्फ कोर्स रोड को नदी में बदल दिया। वेनिस का माहौल और घर के दरवाजे पर पहुंचकर मिलने वाला रोमांच वाकई इस कीमत के लायक है।' गुरूग्राम में 12 घंटों में 133 मिमी बारिश हुई है।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में बारिश का हाल

ट्विटर पोस्ट

गुरूग्राम में बारिश का हाल

बारिश

दिल्ली में रेड और गुरूग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी, घर से काम करने का अनुरोध

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अत्यधिक बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं गुरूग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने एक दिशानिर्देश जारी करते हुए सभी निजी और कॉरपोरेट संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 10 जुलाई, 2025 को कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' यानी घर से काम करने की अनुमति दें। बारिश को देखते हुए इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है।