उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में 3 दिन चलेगी लू, 45 डिग्री पहुंचेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में अगले 3 दिन तक लू चलेगी और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। NDTV के मुताबिक, IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 21 मई तक लू चलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी लू की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
कुछ दिन राहत की उम्मीद नहीं, लोग रहें सतर्क
IMD के मुताबिक, अभी फिलहाल मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है और राहत की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने लोगों को लू से सतर्क रहने और बचाव करने को कहा है। बता दें कि इस बार केरल में दक्षिणी पश्चिमी मानसून 1 जून को न आकर, 4 जून को प्रवेश कर रहा है। ऐसे में कुछ अन्य राज्यों में भी मानसून देरी से पहुंच सकता है। हालांकि, इससे कृषि पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।