Page Loader
पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की हिरासत 4 दिन बढ़ी
ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत बढ़ाई गई

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की हिरासत 4 दिन बढ़ी

लेखन गजेंद्र
May 22, 2025
11:35 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत गुरुवार को 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। ज्योति को 17 मई को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया था और 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। पुलिस हिरासत गुरुवार 22 मई को खत्म हो गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी हिरासत को बढ़ा दिया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।

जांच

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए 3 मोबाइल फोन और लैपटॉप

मीडिया में जांच से जुड़े अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि ज्योति के पाकिस्तानी ISI एजेंट से संपर्क होने की बात का सबूत मिल गया है। हालांकि, मार्च के बाद ज्योति और पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश के बीच चैटिंग का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, लेकिन बताया जा रहा है कि ज्योति 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दानिश के संपर्क में थी। जांच एजेंसियों ने ज्योति के 3 मोबाइल और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

पहचान

कौन है ज्योति?

ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। बचपन में ही ज्योति का मां ने उसे शिशुगृह में छोड़ दिया था। इसके बाद पिता और दादा-दादी ने उसे पाला। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद ज्योति ने यूट्यूब पर 'ट्रेवल विद जो' नाम से चैनल बनाया और धार्मिक और पर्यटन स्थलों के वीडियो डालने लगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी उससे पूछताछ कर रही है।