हरियाणा: डिलीवरी से पहले कोरोना संक्रमित हुई थी महिला, नवजात में भी संक्रमण की पुष्टि
हरियाणा में एक कोरोना संक्रमित महिला ने कोरोना संक्रमित बच्चे को जन्म दिया है। यह प्रदेश में इस तरह का पहला मामला हो सकता है। नवजात के पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मां भी संक्रमित पाई गई थी। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला का इलाज कर रहे अस्पताल ने डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद महिला को कई अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ा। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
बच्चे की सेहत स्थिर
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पानीपत स्थित रिफाइनरी निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला ने शिशु को जन्म दिया है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को मां से अलग यूनिट में रखा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
महिला को लगाने पड़े अस्पतालों के चक्कर
रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला के पति के कोरोना संक्रमण के कारण घर पर आइसोलेट था और महिला गर्भ के नौ महीने पूरे होने के चलते अस्पताल में भर्ती थी। जब अस्पताल को महिला के पति के संक्रमित होने की बात पता चली तो महिला का भी टेस्ट किया गया। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल ने डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया और दूसरे अस्पताल में जाने के लिए कह दिया।
कोरोना संक्रमण की बात कहकर कई अस्पतालों ने लौटाया
डिलीवरी नजदीक होने के कारण महिला के परिजनों ने कई अस्पतालों से संपर्क किया, लेकिन सबने कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने पर इनकार कर दिया। बाद में महिला को आयुष्मान भव अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी डिलीवरी हुई। बच्चे के जन्म के बाद जब उसका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल डॉक्टरों की टीम मां और बच्चे की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।
हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे मामले
आयुष्मान भव अस्पताल के डॉक्टर राहुल ने बताया कि देश में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन हरियाणा का यह पहला मामला हो सकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतने की अपील करते हुए कहा कि मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कोरोना से बचा जा सकता है। गौरतलब है कि इन दिनों हरियाणा समेत पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
प्रदेश और देश में बीते दिन मिले रिकॉर्ड मामले
हरियाणा में बीते कोरोना के रिकॉर्ड 5,858 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,800 हो गई है। इनमें से 3,334 लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरे देश की बात करें तो गुरुवार को लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक मरीज मिले। बीते दिन भारत में कोरोना के 2,17,353 नए मामले सामने आए और 1,185 मरीजों की मौत हुई।