LOADING...
हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को चूना, 3 चीनी नागरिक गिरफ्तार
हरियाणा में फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को ठगने के आरोप में 3 चीनी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार (पिक्सल)

हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को चूना, 3 चीनी नागरिक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
05:39 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को चूना लगाने का मामला सामने आया है, जिसमें कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। शुक्रवार को इस संबंध में पंचकूला की पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में एक महिला और 3 चीनी नागरिक शामिल हैं। ये सभी मिलकर फर्जी वेबसाइट पर सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए पंजीकरण करा रहे थे। इसकी सूचना सबसे पहले HSSC ने पुलिस को दी थी।

जांच

सिर्फ 22 लोगों ने कराया था पंजीकरण

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलते ही सबसे पहले फर्जी वेबसाइट को बंद कराया ताकि और लोग इसके जाल में न फंसे। इसके लिए टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि खबर चल रही है कि करीब 14 लाख रुपये की ठगी की गई है, लेकिन ये वेबसाइट पर विजिट करने वालों का आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर 70 लोगों ने पंजीकरण कराया और 22 हजार रुपये जमा हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस ने दी जानकारी

जानकारी

सरकारी वेबसाइट पर आए 32 लाख लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CET आवेदन के लिए HSSC की असली वेबसाइट पर कुल 32 लाख लोगों ने विजिट किया, जबकि 14 लाख फर्जी वेबसाइट पर गए थे। फर्जी वेबसाइट पर फीस जमा करने का विकल्प पहले था, जबकि असली में यह आखिर में है।