हरियाणा: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 लड़कियां समेत 9 गिरफ्तार
हरियाणा के सिरसा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर यहां छापा मारा और 9 लोगों को गिरफ्तार किया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, स्पा सेंटर शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के डबवाली रोड इलाके में चल रहा था। इसका नाम 'न्यू रेड रोज स्पा सेंटर' बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 9 लोगों में 4 लड़कियां शामिल हैं।
फर्जी ग्राहक बनकर पहुंचे थे पुलिसकर्मी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार की जानकारी मिली थी, जिसके बाद इस पर नजर रखी जा रही थी। सोमवार को पुलिस की ओर से कुछ लोगों को फर्जी ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया और सच्चाई का पता लगाया गया। देह व्यापार की भनक लगने पर टीम ने छापा मारकर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग अलग-अलग जगहों के बताए जा रहे हैं।
सिरसा में पहले भी हो चुके हैं कई खुलासे
सिरसा में सेक्स रैकेट का खुलासा पहली बार नहीं हुआ है। यहां पहले भी कई बार देह व्यापार के धंधे की सूचना पर पुलिस छापेमारी कर लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने 2011, 2015 और 2018 में भी सिरसा में अलग-अलग जगह पर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था। पिछले महीने मार्च में चरखी दादरी बस स्टैंड चौकी से 200 मीटर की दूरी पर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया था।