हरियाणा: रिश्वत मांगने के आरोप पर आबकारी विभाग की महिला अधिकारी ने तोड़ा कारोबारी का फोन
हरियाणा के यमुना नगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आबकारी और कर विभाग की महिला अधिकारी ने गुस्से में आकर एक कारोबारी का फोन तोड़ दिया। AAP के राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने ट्विटर पर ये वीडियो साझा कर लिखा कि महिला अधिकारी ने सिर्फ इसलिए उद्यमी और पत्रकार नरेश उप्पल का मोबाइल छीन पटक-पटककर तोड़ दिया क्योंकि उसमें उनके खिलाफ पैसे मांगने के सबूत थे।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में कारोबारी और महिला अधिकारी के बीच आबकारी विभाग के परमिट और चालान को लेकर बहस हो रही है। इस दौरान मोबाइल की रिकॉर्डिंग करते हुए कारोबारी ने अधिकारी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। इससे नाराज होकर अधिकारी ने कारोबारी का फोन छीन लिया और सड़क पर पटक दिया। अधिकारी कहती हैं कि यहां सभी खड़े हैं और उन्होंने कोई पैसे नहीं मांगे। सांसद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।