Page Loader
हरियाणा: 'जनसंवाद' में युवक ने की भ्रष्टाचार की शिकायत, मुख्यमंत्री खट्टर बोले- उठाकर ले जाओ इसे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर युवक को कार्यक्रम से उठाया (तस्वीर: X/@mlkhattar)

हरियाणा: 'जनसंवाद' में युवक ने की भ्रष्टाचार की शिकायत, मुख्यमंत्री खट्टर बोले- उठाकर ले जाओ इसे

लेखन गजेंद्र
Sep 08, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के हिरसार में प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित 'जनसंवाद' कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक युवक पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) गुरूग्राम जिलाध्यक्ष धनराज बंसल ने यह वीडियो एक्स पर साझा किया। उन्होंने लिखा, 'युवक ने नौकरी और फैमिली आईडी में पैसे लेने की शिकायत की। मुख्यमंत्री बोले उठाकर ले जाओ, कुछ लोगों ने सरकार को बदनाम करने का ठेका लिया है।'

विवाद

क्या है वीडियो में?

वीडियो में एक युवक की शिकायत पर मुख्यमंत्री खट्टर कहते हैं, "ये इनकी अपनी एप्लीकेशन है। संस्था के नाम से है, जिसमें कहीं भी किसी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं। केवल इन्होंने किसी-किसी को व्हाट्सऐप किए हैं और केवल सरकार को बदनाम करने के लिए कह रहे हैं कि फैमिली आईडी की सुनवाई नहीं हो रही, इतने पैसे ले लिए। जो लिए गए हैं उसका प्रूफ मिलता है तो सस्पेंड करेंगे, वरना आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। इनको उठाकर ले जाओ।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, जनसंवाद कार्यक्रम में क्या बोले मुख्यमंत्री खट्टर