हरियाणा: जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से बोले खट्टर- गड़बड़ करोगे तो धक्के मारकर निकाल देंगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। उनके कार्यक्रम का वीडियो साझा कर विरोधी दल के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। मौजूदा वीडियो भी एक कार्यक्रम का है, जिसमें खट्टर भीड़ में लोगों को धक्के मारकर बाहर निकालने की बात कह रहे हैं। वीडियो साझा कर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसे शर्मनाक व्यवहार बताया। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी इसे साझा किया है।
भीड़ से क्या बोल रहे हैं खट्टर?
सामने आए वीडियो में खट्टर बोल रहे हैं, "क्या आफत आ रही है। तरीके से भी खड़े होकर बात कर सकते हो। ये देखो कितने अलर्ट हैं हमारे सिक्योरिटी वाले, अगर थोड़ा गड़बड़ करोगे तो धक्के मारकर निकाल देंगे।" दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, 'दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक व्यवहार! जनसंवाद के नाम पर हरियाणा के मुख्यमंत्री लगातार जन-अपमान कर रहे हैं।' बता दें, इससे पहले भी मुख्यमंत्री खट्टर के कार्यक्रम को लेकर विवाद सामने आए हैं।