
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खाली सड़क पर भरा फर्राटा, मोटरसाइकिल चलाकर हवाई अड्डे पहुंचे
क्या है खबर?
सिर पर हेलमेट और हाथों में बाइक का हैंडल संभाले और खाली सड़क पर फर्राटा भरते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हवाई अड्डे पहुंचे।
हरियाणा में 'कार फ्री डे' के कारण वह बिना कार के अपने दल-बल के साथ करनाल हवाई अड्डे पहुंचे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए एक बैठक में शामिल होने अमृतसर निकले।
उन्होंने इसका वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा कि यह कार ट्रैफिक को कम करने का उनका छोट-सा प्रयास है।
संदेश
मुख्यमंत्री के पीछे रहे अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी
खट्टर जब करनाल की खाली सड़क पर फर्राटा भर रहे थे, तब सुरक्षाकर्मी और अन्य अधिकारी भी बाइक से उनके पीछे-पीछे चल रहे थे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रदेश के जागरुक लोग इस संदेश को आगे बढ़ाकर लोगों को मात्र एक दिन कार त्यागने को प्रेरित करेंगे।
बता दें कि इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उन्होंने पुलिकर्मियों की मोटरसाइकिल मैदान में दौड़ाई थी।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री खट्टर ने चलाई मोटरसाइकिल
"कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता!
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 26, 2023
“कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा।
मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे… pic.twitter.com/a5DQeDn1ky