हरियाणा: मुख्यमंत्री खट्टर का ऐलान, अनुसूचित जातियों को मिलेगा पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान किया। खट्टर ने कहा कि सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों को समूह 'ए' और 'बी' श्रेणी की नौकरियों में पदोन्नति में भी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों को पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। फैसले पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार समेत कई विधायकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
क्यों अहम है खट्टर का ऐलान?
हरियाणा की आबादी में अनुसूचित जातियों की 19-20 प्रतिशत हिस्सेदारी है और खट्टर के ऐलान को इन जातियों को लुभाने का प्रयास माना जा रहा है। दरअसल, राज्य में अगले साल लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में खट्टर का ये ऐलान अनुसूचित जातियों को साधने में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। पदोन्नति में आरक्षण अनुसूचित जातियों की एक पुरानी मांग रही है।