Page Loader
हरियाणा: पंचकुला में खाई में गिरी स्कूली बच्चों से भरी बस, 15 घायल
पंचकुला में खाई में गिरी स्कूली बच्चों की बस (तस्वीर: एक्स/@Gagan4344)

हरियाणा: पंचकुला में खाई में गिरी स्कूली बच्चों से भरी बस, 15 घायल

Oct 19, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के पंचकुला में बड़ा हादसा घटित हुआ है। यहां एक स्कूल के बच्चों से भरी बस मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इसमें बस चालक सहित 15 अन्य बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बचाव और राहत कार्य शुरू किया। कुछ घायल बच्चों को मोरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ को पंचकुला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा

कैसे घटित हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि पंजाब की ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य घूमने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे। उसी दौरान मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस की गति अधिक होने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधी खाई में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि बस के गिरने की आवास से पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और तत्काल घायल बच्चों को बाहर निकाला।

बच्चे

बस में सवार थे 40 से अधिक बच्चे

पुलिस ने बताया कि बस में कुल 43 बच्चे और अध्यापक सवार थे। सभी बच्चों की उम्र 15 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि बस के खाई में गिरने के बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार गूंज उठी। उस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने बच्चों को हौंसला बढ़ाया और उन्हें शांत किया। इसके बाद घायलों को बार-बार से क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाल और तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।