
हरियाणा: युवक पर गोलियां चला रहे थे बदमाश, महिला ने झाड़ू से ही भगा दिए
क्या है खबर?
हरियाणा के भिवानी में घर के बाहर धूप सेंक रहे एक व्यक्ति पर 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह डाबर कॉलोनी क्षेत्र में हुई। घायल व्यक्ति की पहचान हरिकिशन उर्फ हरिया के रूप में हुई है।
हरिया को 3 गोलियां लगी हैं। उसको इलाज के लिए रोहतक PGI भेजा गया है। पुलिस हमलावरों की छानबीन में जुटी हुई है।
गोलीबारी
पड़ोस की महिला ने हिम्मत दिखाकर हमलावरों को खदेड़ा
गोलीबारी की घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें 4 बदमाश गोली मारते दिख रहे हैं और हरिया भागकर अपने घर में घुस रहा है।
इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोस की एक महिला झाड़ू लेकर बदमाशों को खदेड़ने की कोशिश करती है और बंदूक देखकर भी नहीं डरती।
बता दें कि हरिया जिम प्रशिक्षक रवि पहलवान की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें कैसे महिला ने झाड़ू से भगा दिए हथियारबंद बदमाश
ये वीडियो भिवानी , हरियाणा का बताया जा रहा है। अपने घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर 2 बाइक से आए युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। #Haryana pic.twitter.com/5CltrWxsMV
— Versha Singh (@Vershasingh26) November 28, 2023