कोरोना वायरस: सिर्फ फरीदाबाद और गुरूग्राम में हैं हरियाणा के आधे से ज्यादा मामले
हरियाणा में सामने आए कोरोना वायरस के कुल मामलों में से आधे से ज्यादा और राज्य में हुई मौतों में से 61 प्रतिशत केवल गुरूग्राम और फरीदाबाद में हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इन दोनों जिलों में अभी तक 17,207 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 251 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं बाकी बचे 20 जिलों में 16,424 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 162 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।
बीते दिन मिले 755 नए मरीज
बीते 24 घंटों के दौरान हरियाणा में कोरोना के 755 नए मरीज मिले और सात लोगों की मौत हुई। इनमें से फरीदाबाद में सर्वाधिक 198, गुरूग्राम में 91, सोनीपत में 26, रोहतक में 35, रेवाड़ी में 32, अंबाला में 75, पलवल में 12, महेंद्रगढ़ में 10, भिवानी में चार, झज्जर में दो, हिसार में 14, पानीपत में 38, नूंह और कुरुक्षेत्र में 13-13, सिरसा में 21, फतेहाबाद में 18 और जींद में 43 मामले सामने आए हैं।
राज्य की रिकवरी रेट बेहतर
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 662 लोग महामारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 26,420 पहुंच गया है। राज्य की रिकवरी रेट 78.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है।
अगले 10 दिनों में खुलेंगी नौ नई लैबोरेट्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अगले 10 दिनों के भीतर प्रदेश में नौ नई लैबोरेट्री खोलने के आदेश दिए हैं। खट्टर का कहना है कि हर जिले में एक लैबोरेट्री होनी चाहिए, जहां RT-PCR टेस्ट किया जा सके। बतौर इंडियन एक्सप्रेस फिलहाल राज्य में कुल 16 लैबोरेट्रीज हैं, जिनमें से 11 सरकारी और पांच निजी अस्पतालों में संचालित हो रही हैं। नौ नई लैबोरेट्रीज में चार सरकारी अस्पतालों और पांच मेडिकल कॉलेजों में खोली जाएंगी।
मास्क न पहनने पर सख्ती बरतेगी पुलिस
राज्य सरकार ने पुलिस को लोगों को मास्क और गमछा पहनने के लिए जागरूक करने को कहा है। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है तो उसका चालान किया जाए और उसे कम से कम पांच मास्क दिए जाएं। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर मास्क नहीं लगाता तो उसे बताया जाएगा कि अगर वह भविष्य में बिना मास्क पकड़ा गया तो उस पर 1,000 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है।
हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को टेस्ट कराने जाने के लिए मुफ्त में एंबुलेंस मुहैया कराने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा आयुष विभाग को लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किट बांटने का भी आदेश दिया गया है। वहीं सरकार ने लॉकडाउन लगाने की खबरों का खंडन किया है। राज्य सरकार का कहना है कि दूसरे राज्यों की भांति हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर ई-राखी भेजने की अपील की
बुधवार को मुख्यमंत्री खट्टर ने लोगों को रक्षाबंधन और ईद जैसे त्यौहारों को उसी तरह मनाने की अपील की, जैसे वो लॉकडाउन के दौरान त्यौहार मनाते थे। मुख्यमंत्री ने अपील की रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों को ई-राखी भेजकर त्यौहार मनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि दो त्यौहार होने के बावजूद बसों में 35 से ज्यादा सवारियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं।