
गुजरात: सामाजिक कार्यकर्ता को सड़क सुरक्षा पर नसीहत देना महंगा पड़ा, लोगों ने पीटा; देखें वीडियो
क्या है खबर?
गुजरात के सूरत में एक सामाजिक कार्यकर्ता को लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में नसीहत देना महंगा पड़ गया। लोगों ने उन्हें सड़क पर पीट दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह एक व्यक्ति को गलत दिशा में वाहन चलाने से रोकते हैं, जिस पर आसपास के लोग उनको पीटते दिख रहे हैं।
पीड़ित का नाम पीयूष धनानी है, जो सूरत के इलाकों में गलत दिशा में गाड़ी चलाने को लेकर अभियान चलाते हैं।
मारपीट
क्या है पूरा मामला?
सौराष्ट्र के अमरेली जिले के रहने वाले पीयूष अपने अभियान को लेकर चर्चित हैं। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कापोदरा इलाके में पीयूष गलत दिशा में गाड़ी चला रहे लोगों को समझा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी चालक को मना किया और उसके न मानने पर चाभी निकाल ली।
इसके बाद आसपास के लोगों ने पीयूष को पीटा, उनके बाल नोचे और चश्मा तोड़ दिया।
जांच
पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया
देश गुजरात के मुताबिक, बाद में पीयूष ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंची कपोदरा पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा।
इनमें अजय लाल (30), राजकिशोर गुप्ता (33), करण गुप्ता (22) और गौतम लल्ला सरोज (30) शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मोटा वराछा इलाके में फल बेचने का काम करते थे। पकड़े गए व्यक्ति शहर में प्रवासी हैं। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
मारपीट का वीडियो वायरल
Kalesh b/w a Road-safey activitist and crowd over stopping a vehicle on wrong-side in Suratpic.twitter.com/DEobBXT7LM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 21, 2023