गुजरात: पोइचा में दर्शन करने पहुंचे सूरत के 7 लोग नर्मदा नदी में डूबे, लापता
गुजरात के वडोदरा में स्थित पोइचा नीलकंठ धाम में दर्शन करने गए 7 लोग नर्मदा नदी में डूब गए। उनका कोई अता-पता नहीं है। सभी पर्यटक सूरत जिले से पहुंचे थे। नदी में डूबने वालों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग नदी में तैरने के लिए उतरे थे, लेकिन तेज बहाव में फंस गए। नदी में डूबने के दौरान एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।
लोगों को डूबता देख तैराक बचाने पहुंचे
फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, नदी में तैरने के दौरान जब 8 लोग डूब रहे थे, तो उनकी आवाज सुनकर वहां मौजूद तैराक बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि 7 अन्य लापता है। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि लापता लोगों की जानकारी नहीं मिली है।
डूबने वाले सभी रिश्तेदार
स्थानीय गुजराती मीडिया के मुताबिक, पोइचा में नीलकंठ धाम स्वामी नारायण का मंदिर है। यहां काफी लोग दर्शन करने आते हैं। नर्मदा नदी में नहाने गए सभी 8 लोग रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो अमरेली के रहने वाले हैं। फिलहाल सभी सूरत से पोइचा पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि सभी लापता लोगों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। नदी से बचाए गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।