LOADING...
गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई में शौचालय से शामिल हुआ शिकायतकर्ता, वीडियो वायरल
गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई में शौचालय से शामिल हुआ व्यक्ति

गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई में शौचालय से शामिल हुआ शिकायतकर्ता, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति शौचालय की सीट पर बैठकर कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेता दिख रहा है। यह वाकया 20 जून की सुनवाई का है, जिसमें न्यायमूर्ति निरजर एस देसाई की खंडपीठ सुनवाई करती दिख रही है। वीडियो में शौचालय में बैठा व्यक्ति समद बैटरी है, जो अपने गले में ब्लूटूथ इयरफोन पहने हुए हैं। यह व्यक्ति शिकायतकर्ता है।

घटना

क्या है मामला?

हाई कोर्ट चेक बाउंस मामले की सुनवाई कर रहा था, जिसमें समद FIR को रद्द करने की मांग करने वाले मामले में प्रतिवादी था। वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था। हालांकि, पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान के बाद, कोर्ट ने FIR को रद्द कर दिया। इस बीच शुक्रवार को सामने आए वीडियो से पता चला कि सुनवाई के समय समद शौचालय में बैठा था और उसने मोबाइल को फर्श पर रखकर खुद को साफ किया और कमरे से बाहर निकला।

ट्विटर पोस्ट

कोर्ट की कार्यवाही

जानकारी

इससे पहले ऐसे मामले पर जुर्माना लगा चुकी है कोर्ट

मार्च में एक व्यक्ति ने शौचालय से गुजरात हाईकोर्ट की कार्यवाही में भाग लिया था, जिसके बाद उसे 2 लाख रुपये जुर्माना और बगीचे की सफाई का आदेश दिया गया था। 2020 में ऑनलाइन कार्यवाही में सिगरेट पीने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।