महीने के 8 हजार कमाने वाले ड्राइवर से 15 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में पूछताछ
गुजरात में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) अधिकारियों ने मंगलवार को 200 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन के मामले में एक टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की। हैरान करने वाली बात यह है कि 8,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले ड्राइवर पर 15 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है। इसे लेकर अधिकारियों ने ड्राइवर से पूछताछ की है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी दूसरे शख्स ने ड्राइवर की पहचान का इस्तेमाल किया है।
मामले से अनजान ड्राइवर ने जताई हैरानी
भरुच और नाडियाड के GST अधिकारियों ने सोमवार को टैक्सी ड्राइवर सुरेश गोहिल के एक कमरे के मकान पर छापा मारा और उनकी बैंक पासबुक जब्त कर ली। उन्हें मंगलवार को भरुच डिवीजन के GST ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ चली। बाद में उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई। सुरेश ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
सुरेश के खाते में जमा है केवल 2,000 रुपये
अधिकारियों ने बताया कि रिटर्न फाइल की जांच के दौरान उनके सामने गोहिल इंटरप्राइजेज द्वारा टैक्स चोरी का मामला सामने आया। GSTIN नंबर की मदद से उन्होंने कंपनी का पता लगाया, जो सुरेश गोहिल के नाम पर रजिस्टर्ड है। कंपनी के मालिक के तौर पर सुरेश का पैन कार्ड, बिजली का बिल और फोटो जमा किए गए हैं। इसी आधार पर छापेमारी की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। अधिकारियों के मुताबिक, सुरेश के खाते में 2,000 रुपये जमा है।
सुरेश ने खारिज किए सभी आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, किसी दूसरे शख्स ने सुरेश के दस्तावेजों को आधार बनाकर उनके नाम पर कंपनी शुरू की थी, जिससे टैक्स चोरी को अंजाम दिया गया। हालांकि, अधिकारी अभी भी सुरेश पर नजर बनाए हुए हैं। उनका मानना है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल होने के लिए सुरेश को भी कुछ पैसे दिए हो सकते हैं। हालांकि, पूछताछ में सुरेश ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया है।
कॉल डिटेल्स खंगालेगा विभाग
फिलहाल अधिकारियों ने सुरेश का बयान दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्होंने सुरेश के दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं और उनके कॉल रिकॉर्ड की जांच चल रही है। सुरेश के नाम पर रजिस्टर कंपनी का कबाड़ का कारोबार बताया गया है।