गुजरात: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार ट्रक से टकराई, 10 लोगों की मौत
गुजरात के खेड़ा जिले में स्थित नाडियाद में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कार के ट्रक से टकराने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दोपहर बाद हुआ। कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने सामान्य किया।
कार में सवार थे 10 लोग
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 10 लोग सवार थे। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक से सड़क पर खड़ी ट्रेलर ट्रक में पीछे से टकरा गई। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रेलर ट्रक के चालक से बातचीत की जा रही है। मौके पर 2 एंबुलेंस को भेजा गया है। कार में सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पिछले महीने वडोदरा में हुआ था ऐसा ही हादसा
पिछले महीने वडोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। परिवार के सदस्य कार से भरूच से वडोदरा की ओर जा रहे थे। इसके अलावा नाडियाद में ट्रक और लकड़ी से लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में ट्रैक्टर के चालक समेत 2 लोगों की मौत हुई थी।