
गुजरात: कच्छ में समुद्र किनारे मिला 150 करोड़ रुपये का ड्रग्स, तलाशी अभियान जारी
क्या है खबर?
गुजरात के कच्छ में समुद्र किनारे सीमा सुरक्षा बल (BSF) को लावारिस हालत में एक बोरा मिला, जो कई तरह के मादक पदार्थ से भरा हुआ था।
क्रिक इलाके में बरामद बोरे से 3 अलग-अलग तरह के मादक पदार्थ मिले हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जांच के दौरान इसमे सिंथेटिक, चरस और हेरोइन के पैकेट निकले। बोरे को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मादक पदार्थ
ईरान और अफगानिस्तान से जुड़े हैं तार
BSF समुद्री तट के इलाके में तलाशी अभियान चला रहा है। पिछले हफ्ते सुरक्षा बल की टीम ने मादक पदार्थों के 120 पैकेट पकड़े थे।
सुरक्षा एजेंसी से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि समुद्र किनारे मिल रहे मादक पदार्थों के तार ईरान और अफगानिस्तान में बैठे माफिया से जुड़े हैं।
जनवरी में ईरानी समुद्री क्षेत्र में अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की मादक पदार्थों से भरी नाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन माफिया ने उसे समुद्र में फेंक दिया।
ट्विटर पोस्ट
समुद्र किनारे मिले मादक पदार्थ के पैकेट
#WATCH कच्छ (गुजरात): BSF टीम ने खाड़ी क्षेत्र से ड्रग्स बरामद की। pic.twitter.com/CIyZw3DqgQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024