गुजरात में ATS को बड़ी सफलता, अहमदाबाद हवाई अड्डे से दबाचे ISIS के 4 आतंकी
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अहमदाबाद हवाई अड्डे से इस्लामिक स्टेट इराक और ऐश-शाम (ISIS) के 4 आतंकवादियों को दबोच लिया। ये चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक बताए जा रहे हैं। गुजरात ATS की टीम फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में उनके बड़ी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे आतंकी
ATS सूत्रों के मुताबिक, चारों आतंकी देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों आतंकी श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे और फिर वहां से अहमदाबाद पहुंचे थे। अहमदाबाद में बताई गई जगह पहुंचने से पहले ही ATS टीम ने उन्हें दबोच लिया। यह भी सामने आया है कि आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतजार कर रहे थे। अब पूरे राज्य की पुलिस अलर्ड मोड पर आ गई है।
गुजरात ATS ने पहले भी किया था ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़
गुजरात ATS ने पहले भी एक गुप्त अभियान चलाकर 5 आतंकियों को हिरासत में लिया था। वो सभी IS खुरासान से संबंधित थे। उसी दौरान ATS को 3 लोगों के पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में होने की सूचना मिली थी। उसके बाद पोरबंदर में छापेमारी की गई और श्रीनगर के उम्मेद मीर, हनान शोल और मोहम्मद हाजिम को पोरबंदर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर ISIS के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।