Page Loader
गुजरात: अहमदाबाद में फ्लैट में आग लगने से 15 दिन के बच्चे की मौत, 8 झुलसे
गुजरात के अहमदाबाद में फ्लैट में आग लगने से बच्चे की मौत (तस्वीर: फ्रीपिक)

गुजरात: अहमदाबाद में फ्लैट में आग लगने से 15 दिन के बच्चे की मौत, 8 झुलसे

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2024
01:20 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक फ्लैट में आग लगने से हाहाकर मच गया। हादसे में 15 दिन के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए हैं। फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, आग पटेल वास में दानिलिम्दा स्थित ख्वाजा फ्लैट में लगी। पुलिस का कहना है कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई, जो तेजी से दूसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने से निवासियों में दहशत फैली और भगदड़ मच गई।

हादसा

सुबह 6:15 बजे मिली आग लगने की सूचना

रिपोर्ट के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को सुबह 6:15 बजे आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद जमालपुर फायर स्टेशन से 2 वाहनों को भेजा गया। दमकल के पहुंचने से पहले आग दूसरी मंजिल तक फैल चुकी थी। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि समय से पहुंचने के कारण 27 लोगों को मौके पर बचाया गया। घायल 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है।

ट्विटर पोस्ट

आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मचा