
बिहार: भागलपुर में निर्माणाधीन पुल टूटकर गंगा नदी में गिरने के बाद से गार्ड लापता
क्या है खबर?
बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बन रहा 4 लेन का पुल नदी में समाने के बाद से एसपी सिंगला कंपनी का गार्ड लापता हैं।
गार्ड की पहचान खीराडीह ग्राम निवासी विभास कुमार के रूप में हुई है। घटना के वक्त वह पुल पर तैनात थे। उनका मोबाइल फोन भी बंद बता रहा है।
गार्ड को खोजने के लिए राज्य आपदा बचाव बल (SDRF) की टीम लगी है, लेकिन अभी गार्ड की कोई खबर नहीं है।
हादसा
रविवार शाम को गिरा था पुल
जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन पुल रविवार शाम को अचानक ढह गया। घटना के बाद भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार एक-दूसरे पर हमलावर हैं।
बता दें कि पुल का एक हिस्सा पिछले साल 30 अप्रैल को ढह गया था। इसके बाद निर्माण मामलों में अध्ययन करने के लिए IIT रुड़की से संपर्क किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।
पुल की अनुमानित लागत 1,700 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सरकार ने जांच समिति गठित की है।
ट्विटर पोस्ट
देखिये पुल गिरने का वीडियो
Under construction bridge on river Ganga, connecting khagaria & Bhagalpur district collapses. 2nd time in nearly a decade. Construction began in 2014, raising big questions on quality.#Bridge #bridgecollapse #BridgetBrigade #BiharBridgeCollapse #Bihar pic.twitter.com/skUy6BHIbK
— !next (@inextnext) June 4, 2023