LOADING...
ग्रेटर नोएडा: कार सवार परिवार का BMW सवारों ने 2 किलोमीटर तक पीछा किया, बोतल फेंकी
ग्रेटर नोएडा में परिवार को कार सवारों ने पीछा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

ग्रेटर नोएडा: कार सवार परिवार का BMW सवारों ने 2 किलोमीटर तक पीछा किया, बोतल फेंकी

लेखन गजेंद्र
May 06, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें BMW सेडान कार में सवार कुछ लोग एक परिवार की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पीछा करते हैं और उन पर हमला कर करते हैं। घटना 2 मई को रात 1:00 बजे नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

एक्सप्रेसवे पर इकोस्पोर्ट कार में सवार महिला का परिवार अस्पताल में किसी से मिलकर आ रहा था, तभी उनकी कार BMW कार से छू जाती है। इस पर BMW कार सवार लोग उनका 2 किलोमीटर तक पीछा करते हैं। एक जगह वे अपनी कार परिवार के कार के आगे खड़ी कर देते हैं और कार से 3 युवक निकलकर बोतल फेंकते हैं। इस दौरान सहमा परिवार किसी को फोन करता सुना जा सकता है। वे थाने की ओर बढ़ते हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, दिल दहलाने वाला वीडियो