Page Loader
ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदे लोग
ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग (तस्वीर- ट्विटर/@shailendr_live)

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदे लोग

लेखन गजेंद्र
Jul 13, 2023
02:37 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को गौर सिटी में स्थित गैलेक्सी प्लाजा में आग लग गई। हादसे के बाद लोग जान बचाने के लिए तीसरी और पांचवीं मंजिल की खिड़की से कूद गए। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग खिड़की पर लटके हुए दिख रहे हैं।

हादसा

कूदने वाले लोगों के लिए नीचे बिछाए गए गद्दे

आजतक के मुताबिक, आग से बचने के लिए इमारत से कूदने वाले लोगों के लिए नीचे गद्दे बिछाए गए थे, लेकिन फिर भी उनको चोट पहुंची है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डर के पास इमारत में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

आग लगने के बाद बचने की कोशिश करते लोग