अध्यापक ने छठी क्लास की छात्रा को लगवाए 168 थप्पड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अध्यापक मनोज वर्मा पर आरोप है कि उसने क्लास की बाकी छात्राओं को एक छात्रा को 168 थप्पड़ मारने को कहा था। स्थानीय मजिस्ट्रेट ने मनोज वर्मा की जमानत याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। आइये, जानते हैं कि यह मामला क्या है और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ है।
अध्यापक ने सहपाठी छात्राओं से लगवाए थप्पड़
मनोज ने जनवरी, 2017 में थांडला के जवाहर नवोदय स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाली लड़की को 168 थप्पड़ मारने को कहा था। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि बीमारी के कारण उनकी बेटी 10 दिन स्कूल नहीं जा पाई थी। जब वह स्कूल गई तो उसका होमवर्क पूरा नहीं था। इस पर मनोज ने सहपाठी छात्राओं को उस छात्रा को रोजाना दो थप्पड़ मारने को कहा, जिसके बाद 14 छात्राओं ने छह दिन तक उसे थप्पड़ मारे।
स्कूल ने अध्यापक को किया सस्पेंड
पीड़ित छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की। स्कूल ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने अपनी जांच में अध्यापक को दोषी पाया और उसे सस्पेंड कर दिया। इसी बीच छात्रा के पिता ने अध्यापक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी। पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में अध्यापक
छात्रा के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उनकी बेटी बीमार हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बीते सोमवार को आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां अदालत ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तबियत खराब थी और इस बात का उसके टीचर और क्लासमेट को पता था।