
बॉयफ्रेंड का शौक़ पूरा करने के लिए युवती बनी चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
जब इंसान किसी के प्यार में होता है, तो वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार होता है। कई बार लोग प्यार में ख़ून करने जैसे जघन्य अपराध को करने से भी नहीं कतराते हैं।
हालाँकि, यहाँ मामला ख़ून करने का नहीं बल्कि चोरी करने का है।
जी हाँ, हाल ही में पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ़्तार किया है, जो अपने बॉयफ्रेंड का शौक़ पूरा करने के लिए चोर बन गई।
आइए जानें क्या है पूरा मामला।
ख़ुलासा
बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मेरठ स्थित गोविंद प्लाज़ा फ़ाइनेंस कंपनी में हुई पौने दो लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने चौंकाने वाला ख़ुलासा किया है।
चोरी का ख़ुलासा करते हुए पुलिस ने फ़ाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती को गिरफ़्तार किया है।
पूछताछ में युवती ने बताया कि अपने बॉयफ्रेंड के ख़र्चों को पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था।
अब पुलिस बॉयफ्रेंड की तलाश में जुट गई है।
चोरी
पिछले कुछ दिनों से चोरी हो रहे थे ऑफ़िस के पैसे
बता दें कि यह मामला मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र का है। युवती वही के गोविंद प्लाज़ा स्थित एक फ़ाइनेंस कंपनी में काम करती है।
आरोप है कि पिछले कुछ महीने से कंपनी के ऑफ़िस से पैसे चोरी हो रहे थे।
रविवार को कंपनी के संचालक ने सेफ़ में कुछ पैसे रखवाए, कुछ देर बाद देखा तो उसमें साढ़े चार हज़ार रुपये कम थे।
जब इस बारे में युवती से बात की गई, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पूछताछ
बॉयफ्रेंड की मदद से बनवाई थी सेफ़ की डुप्लीकेट चाबी
युवती का जवाब सुनकर कंपनी के मालिक को युवती पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की।
शिकायत के आधार पर लालकुर्ती पुलिस ने पूछताछ के लिए युवती को हिरासत में लिया।
शुरुआती पूछताछ में युवती ने पैसे लेने की बात से साफ़ इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने सख़्ती बरती तो उसने सब सच बता दिया।
युवती ने बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड की मदद से सेफ़ की एक डुप्लीकेट चाबी बनवाई थी।
कार्यवाई
तहरीर मिलने पर की जाएगी उचित कार्यवाई
युवती ने आगे बताया कि वो डुप्लीकेट चाबी की मदद से सेफ़ से पैसे चोरी करती थी।
बताया जा रहा है कि अब तक युवती लगभग पौने दो लाख रुपये चुरा चुकी है।
वहीं युवती के अनुसार, उसने ये चोरी अपने बॉयफ्रेंड के शौक़ पूरे करने के लिए किया।
फ़िलहाल इस मामले में युवती के परिजन समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।
दूसरी तरफ़ पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उसी आधार पर उचित कार्यवाई की जाएगी।