
झारखंड: फोन पर बात करने से इनकार करने पर जलाई गई लड़की की मौत, तनाव बढ़ा
क्या है खबर?
झारखंड के दुमका में फोन पर बात करने से इनकार करने पर जलाई गई 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। इसके बाद इलाके में फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
युवती की मौत के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुधानी चौक पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने इसे लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है।
मामला
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को दुमका में एक शख्स ने अपने घर में सो रही युवती पर पेट्रोल फेंककर उसे आग के हवाले कर दिया था।
12वीं कक्षा की छात्रा को 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में फुलो झाने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती करवा दिया गया था, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बयान
पीड़िता से फोन पर बात करने की जिद करता था आरोपी
पीड़िता ने मरने से पहले मजिस्ट्रेट को दिए गए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने लगभग 10 दिन पहले उसके फोन पर कॉल किया था और उससे दोस्त बनने को कहा था। हालांकि पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने बताया, "उसने सोमवार को सुबह 8 बजे मुझे फिर से कॉल किया और कहा कि अगर मैंने उससे बात नहीं की तो वह मुझे मार देगा।"
वारदात
आरोपी ने सोती हुई पीड़िता को लगाई आग
पीड़िता के अनुसार, उसने आरोपी की इस धमकी के बारे में अपने पिता को बता दिया जिन्होंने उसे भरोसा दिया कि वह मंगलवार को आरोपी के परिवार से बात करेंगे।
पीड़िता ने बताया, "डिनर करने के बाद हम सभी सो गए। मैं अलग कमरे में सो रही थी। मंगलवार सुबह मुझे अपनी पीठ में दर्द महसूस हुआ और कुछ जलने की बू आने लगी। जब मैंने आंखें खोली तो आरोपी को भागते हुए देखा।"
घटनाक्रम
दर्द से चिल्लाती हुई पिता के कमरे में पहुंची पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
आग लगने पर पीड़िता दर्द से चिल्लाने लगी और अपने पिता के कमरे में पहुंच गई। उसके माता-पिता आग को बुझाकर उसे अस्पताल लेकर गए, हालांकि अधिक जलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। उसे रविवार सुबह 2:30 बजे दम तोड़ा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान शाहरूख के तौर पर हुई है। उसके मुस्लिम और पीड़िता के हिंदू समुदाय से होने के कारण लव जिहाद का आरोप भी लगाया जा रहा है।
राजनीति
सरकार महिलाओं के सम्मान पर गंभीर नहीं- भाजपा सांसद
भाजपा ने मामले में झारखंड सरकार पर निशाना साधा है।
पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'झारखंड में हम दुमका की बेटी को नहीं बचा पाए। मुख्यमंत्री जी और कुनबा पार्टी करते रहे। अब धारा 144 और आम लोगों को जेल भेजने और प्रताड़ित करने का खेल चल रहा है। जिस राज्य की सरकार महिलाओं के इज्जत और सम्मान पर गंभीर ना हो पाई, उस सरकार को जनता अब कभी गंभीरता से नहीं लेगी।'