Page Loader
गाजियाबाद: 12वीं के छात्र ने 23वीं मंजिल से कूदकर जान दी, आत्महत्या से पहले ली सेल्फी
गाजियाबाद में 12वीं के छात्र ने 23वीं मंजिल से कूदकर जान दी (तस्वीर: वेबसाइट/GharNmakaan.com)

गाजियाबाद: 12वीं के छात्र ने 23वीं मंजिल से कूदकर जान दी, आत्महत्या से पहले ली सेल्फी

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2024
12:29 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार रात 12वीं के एक छात्र ने बहुमंजिला इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना रात 10:00 बजे ATS एडवांटेज सोसाइटी में घटी। मृतक छात्र का नाम नव खन्ना उर्फ कविश (17) था। पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हादसे की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मामले में छात्र के परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ चल रही है।

आत्महत्या

कूदने से पहले ली दोस्तों संग सेल्फी ली

दैनिक भास्कर के मुताबिक, इंदिरापुरम के नीतिखंड-3 निवासी कविश गुरुवार देर शाम अपने दोस्त ईशान और कार्तिक के साथ एडवांटेज सोसाइटी आया था। यहां तीनों 21 नंबर टॉवर पर अपने दोस्त प्रणय से मिलने पहुंचे। इसके बाद चारों 24वीं मंजिल पर गए और सेल्फी ली। कुछ देर बाद प्रणय अपने फ्लैट पर आ गया और कविश आने की बात कहकर 23वीं मंजिल पर आया और वहां से कूद गया। नीचे कूदने पर तेज आवाज आई तो लोग चौंक गए।

जांच

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

पुलिस का कहना है कि कविश को शांति गोपाल अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यहां तलाशी के दौरान उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था, "मुझे डर है कि कहीं सुसाइड फेल न हो जाए। फ्लोर 24, मौत निश्चित।" पुलिस छात्र के सुसाइड नोट की लिखावट की जांच करा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच जारी है।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।