ग्रेटर नोएडा: मां-बाप ने ठीक नहीं कराया मोबाइल फोन तो 15 वर्षीय लड़के ने दी जान
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक 15 वर्षीय लड़के ने मोबाइल फोन ठीक न करवाने पर नाराज होकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। किशोर अपने परिवार से साथ बीटा 2 थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहता था। वह मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था। मोबाइल पर गेम खेलने की वजह से परिवार के सदस्य अक्सर उसे डांटते थे। बीच में उसका मोबाइल फोन खराब हो गया तो किसी ने उसकी मरम्मत नहीं करवाई।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि प्रथमदृष्टया पता चला है कि लड़का मोबाइल फोन पर गेम खेलने का शौकीन था, लेकिन मोबाइल काफी दिनों से खराब पड़ा था। उसके पिता ने फोन नहीं बनवाया, जिससे नाराज होकर वह अपने कमरे में चला गया और पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।