उत्तर प्रदेश: लखनऊ के सरकारी पार्क में खुले में लगा दिया लकड़ी का फर्नीचर, हुआ खराब
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जेनेश्वर मिश्र पार्क का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पार्क में खराब पड़े फर्नीचर का ढेर दिखाया गया है।
ट्विटर यूजर की ओर से इस वीडियो को शेयर कर आरोप लगाया गया है कि फर्नीचर को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से खुले में लगाया गया है जिससे फर्नीचर सड़ गए हैं।
उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ट्वीट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ प्रशासन को भी टैग किया गया है।
बदहाली
लंदन के हाईड पार्क की तर्ज पर बनाया गया था जेनेश्वर मिश्र पार्क
वीडियो में आरोप लगाया गया है कि लकड़ी की कुर्सियों को जिम्मेदार विभाग ने खुले में लगा दिया है, जिससे यह सड़ चुकी हैं और पैसे की बर्बादी हुई है। पार्कों में खुले में धातु और पत्थर की कुर्सियां लगाई जाती हैं।
बता दें, 376 एकड़ में बने जेनेश्वर मिश्र पार्क को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर बनाया था, लेकिन आजकल पार्क की स्थिति खराब है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए पार्क में खराब पड़ी कुर्सियां
यह तो बस सरकारी धन के बंदरबाँट का एक माध्यम है.. नही तो अपने घर में खुले में कोई लकड़ी का एक कुर्सी तो रखता नहीं है और यहाँ पार्क में खुले में लकड़ियों का बेंच बनवाकर लगवा दिया गया.. @CMOfficeUP @myogiadityanath https://t.co/bjWTkfbnkM
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) May 3, 2023