दिल्ली में घुसे हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी घूम रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि इस बार त्योहारों के मौसम में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले का खतरा पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा है। इस कारण सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने आतंकियों को हमले का आदेश दिया है।
आधुनिक हथियारों से लैस हैं आतंकी
खबरों के अनुसार, इन आतंकियों के पास आधुनिक हथियार हैं और दिल्ली को दहलाने की साजिश कर रहे हैं। अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई जगहों पर छापेमारी की और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
नौ जगहों पर छापा, दो संदिग्ध गिरफ्तार
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर, जामिया नगर और पहाड़गंज समेत नौ घनी आबादी वाली जगहों पर छापा मारा और दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो पर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है। व्यस्त बाजारों और मॉल्स सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय दिल्ली के DCP एमएस रंधावा ने पुलिस अलर्ट पर है और आतंक-रोधी कदम उठाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान ने जैश पर लगाई पाबंदियों में दी ढील
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में कमी आई थी। इस दौरान वैश्विक दवाब के कारण हमले को अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद पर कई पाबिदंयां भी लगाई गईं थीं। लेकिन 5 अगस्त को भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने अपनी आतंकी साजिशें फिर से तेज कर दीं और जैश पर लगाई पाबंदियों में ढील दी।
बालाकोट में फिर से शुरू हुआ जैश का आतंकी कैंप
पाकिस्तान की शह पर जैश ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में तबाह हुए अपने आतंकी कैंप को फिर से शुरू कर लिया है और वहां करीब 40 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा अन्य जगहों पर स्थित आतंकी कैंपों में भी भर्तियां शुरू की गई हैं। जैश अपने आतंकियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से हटाकर भारत से लगती सीमा के पास भेज रहा है, ताकि वो घुसैफठ कर अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम दे सकें।
लश्कर और हिजबुल को भी भारत में हमले का निर्देश
जैश के साथ-साथ पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भी भारत पर आतंकी हमले का निर्देश दिया है। मीरपुर और सियालकोट में लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं। जेल में हाफिज सईद का बेटा उपदेशों और वीडियोज के जरिए कश्मीर में जिहाद फैलाने की साजिश कर रहा है। वहीं हिजबुल के आतंकी सरगना 26 अगस्त को अपने ISI हैंडलर्स से मिले और उन्हें गुरेज सेक्टर के जरिए घुसपैठ करने का आदेश दिया गया है।
भारत में घुसपैठ को तैयार 500 आतंकी
इस बीच भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि करीब 500 पाकिस्तानी आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं। पाकिस्तानी की इन्हीं साजिशों के चलते इस बार त्योहारों पर आतंकी हमले का खतरा पहले से कई अधिक है।