माता-पिता की लड़ाई के दौरान सिर पर चोट लगने से पाँच महीने के बच्चे की मौत
क्या है खबर?
दिल्ली के कोंडली इलाके में पांच महीने के एक बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता लड़ाई कर रहे थे और पिता, उसकी माँ की छड़ी से पिटाई कर रहा था।
झगड़े के दौरान छड़ी बच्चे के सिर में जा लगी, जिससे खून निकलने लगा और दो दिन बाद बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की मौत के बाद से ही पिता फ़रार है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
मामला
पुलिस ने दर्ज किया गैर-इरादतन हत्या का मामला
बता दें कि बच्चे का पिता पहले गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन के रूप में काम करता था। पिछले कुछ महीने से वह बेरोज़गार था।
वहीं, बच्चे की माँ एक निजी क्लीनिक में नर्स के रूप में काम करती थी।
गाजीपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
हालाँकि, अभी तक बच्चे के पिता को पकड़ा नहीं जा सका है।
हमला
झगड़े के दौरान किया बच्चे के सिर पर लगी चोट
पुलिस ने बताया कि बच्चा अपनी माँ की गोद में था, जब उसके पिता ने रविवार को उसकी माँ से लड़ाई की और छड़ी से पिटना शुरू कर दिया।
झड़गे के दौरान छड़ी बच्चे के सिर पर जा लगी।
पुलिस ने बताया कि छड़ी में एक लोहे की कील लगी थी, जो बच्चे के माथे में घुस गई और ख़ून निकलने लगा। इससे बच्चे के माता-पिता घबरा गए और उसे एक स्थानीय क्लीनिक ले गए।
स्वास्थ्य
चोट लगने के दो दिन बाद तक ठीक था बच्चा
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को क्लीनिक में बच्चे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी, क्योंकि घाव बहुत मामूली था।
अधिकारी के अनुसार, बच्चा ठीक हो रहा था और वह मंगलवार सुबह तक ठीक था। उसके बाद अचानक से उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके माता-पिता उसे दोबारा क्लीनिक ले गए।
वहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद बच्चे की हालत को गंभीर पाया और पटपड़गंज के एक निजी अस्पताल में रेफ़र कर दिया।
कारण
सिर में हुए आंतरिक रक्तस्त्राव की वजह से हुई मौत
अधिकारी ने आगे बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम वहाँ पहुँची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
बच्चे के शव को लाल बहादुर अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे की मौत उसके सिर में हुए आंतरिक रक्तश्राव की वजह से हुई है।
जानकारी
ढाई साल पहले हुई थी शादी
अधिकारी ने बताया कि फ़रार पिता को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है। बता दें कि दंपति किराए के घर में रहता है और लगभग ढाई साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पाँच महीने का बच्चा, उनकी इकलौती संतान थी।