बिहार: कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, बेटी की हालत गंभीर
बिहार के नवादा जिले में कर्ज में डूबे एक परिवार के छह सदस्यों ने बुधवार को सामूहिक रूप से जहर खा लिया। इससे पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बेटी का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और छोटी बेटी के बयान दर्ज करने के लिए उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
नवादा के न्यू एरिया कॉलोनी में किराए के घर पर रहने वाला केदारलाल गुप्ता (50) एक फल की दुकान चलाता था। उसने कुछ साल पहले साहूकारों से करीब 12 लाख रुपये का कर्ज लिया था। केदारलाल ने उन पैसों से अपनी फलों की दुकान के बगल में एक चाट की दुकान खोली थी। कुछ समय बाद जब साहूकारों ने ब्याज सहित पैसा चुकाने को कहा तो वह उसका भुगतान नहीं कर पाया।
परिवार ने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर की आत्महत्या
TOI के मुताबिक, केदारलाल और परिवार के अन्य सदस्यों को कर्ज न चुकाने पर प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से तंग आकर परिवार ने आत्महत्या करने का फैसला लिया। बुधवार को केदारलाल ने पत्नी अनीता (47), बेटी शबनम (20), गुड़िया (17), साक्षी (16) और बेटे प्रिंस (14) के साथ घर से 1.5 किलोमीटर दूर शोभियापार में जाकर जहर खा लिया। इससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी।
परिवार की तीसरी बेटी की हालत गंभीर
सूचना पर पहुंची पुलिस के सभी लोगों को पावापुरी स्थित वर्धमान मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में साक्षी का उपचार शुरू कर दिया। साक्षी ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि साहूकार लोग उसके पिता को लगातार परेशान कर रहे थे। इसके कारण उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया था। पुलिस अब परेशान करने वाले साहूकारों का पता लगाने में जुटी है।
साहूकारों की तालाश में है नवादा पुलिस
TOI के मुताबिक, नवादा टाउन पुलिस स्टेशन ने यह मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात साहूकारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं मामले में थानाप्रभारी (SHO) अरुण कुमार सिंह ने कहा, "छह सदस्यों के केदारलाल के परिवार में बेटी साक्षी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। इसके अलावा हमने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।"