उत्तर प्रदेश: मथुरा के पटाखा बाजार में भीषण आग से मची अफरा-तफरी, कई लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोपालबाग इलाके से बड़ी खबर है। यहां रविवार को एक पटाखा बाजार में भीषण आग लगने से कम से कम 12 लोग झुलस गए हैं, जबकि 7 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस बीच घटना में गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
आग लगने से पटाखे की 7 दुकानें खाक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थाई पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। रविवार को एक पटाखे की दुकान में लगी और तेजी से 6 अन्य दुकानों में फैल गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और दमकलकर्मियों ने लगभग आग पर काबू पा लिया है। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पटाखा बाजार में आग लगने के बाद मची अफरातफरी- पुलिस
गोपालबाग के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पटाखा बाजार में ये हादसा उस वक्त हुआ, जब दोपहर में बड़ी संख्या में बाजार में लोग खरीदारी करने पहुंचे थे और मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत कुल 14 लोग झुलस गए हैं। इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है और कुछ घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा- जिला अस्पताल से 4 घायलों को किया गया रेफर
गोपाल चौकी प्रभारी अजय किशोर का कहना है कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखे की दुकान में आग लगी और सभी दुकानों के पास पटाखे बेचने की अनुमति थी। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना की जांच जारी है और जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायलों में से 4 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया है।
गाजियाबाद में भी कबाड़ के गोदाम में लगी आग
इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रविवार दोपहर एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। आनन-फानन में दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1:20 बजे आग लगने की सूचना मिली और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।