Page Loader
मतगणना: चुनाव आयोग ने दिए बढ़त पर जश्न मनाने वालों पर FIR दर्ज करने के आदेश

मतगणना: चुनाव आयोग ने दिए बढ़त पर जश्न मनाने वालों पर FIR दर्ज करने के आदेश

May 02, 2021
02:58 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के लिए 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद रविवार को मतगणना हो रही हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में पार्टी की बढ़त पर कार्यकर्ता सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे हैं। इस पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए राज्यों के मुख्य सचिवों को तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

प्रकरण

चुनाव आयोग ने रैली, जुलूस और जश्न पर लगाई थी रोक

26 अप्रैल को मद्रास हाई कोर्ट ने महामारी की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था। इसके अलावा चुनावी रैलियों की अनुमति देने के लिए आयोग अधिकारियों पर हत्या का मामला चलाने की बात कही थी। इसके अलावा 2 मई को होने वाली मतगणना में महामारी से बचाव के लिए तैयारियों का ब्लू प्रिंट प्रस्तुत करने को कहा था। इसके बाद आयोग ने मतगणना के बाद जश्न, विजयी जुलूस और रैली पर रोक लगा दी थी।

स्थिति

पार्टी को बढ़त मिलने के बाद सड़कों पर उतरे समर्थक

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी के चुनावों की मतगणना एकसाथ हो रही है। पश्चिम बंगाल, केरल और असम में नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, केरल में LDF और असम में भाजपा दोबारा सरकार बनाती नजर आ रही है। ऐसे में रोक के बाद भी समर्थक जश्न मना रहे हैं। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कोरोना महामारी के बावजूद समर्थक सड़कों पर जुटकर जश्न मना रहे हैं। इसे आयोग ने गंभीरता से लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पश्चिम बंगाल में जश्न मनाते समर्थकों का वीडियो

आदेश

चुनाव आयोग ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को पार्टी कार्यालयों के बाहर और सड़कों पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आयोग ने आदेशों के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में नियमों की पालना कराने में असफल रहे थाना प्रभारियों को निलंबित करने का भी आदेश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा है।

वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जश्न के वीडियो

पश्चिम बंगाल में TMC को बहुत मिलता देखकर कालीघाट में समर्थक कोरोना गाइडलाइंस को तोड़ते हुए सड़कों पर उतर आए और ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, तमिलनाडु में DMK बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में चेन्नई स्थित पार्टी के मुख्यालय के बाहर DMK समर्थकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। ANI ने इसका वीडियो जारी किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें तमिलनाडु में जश्न मनाने समर्थकों का वीडियो

रुझान

यह है पांचों राज्यों में चुनाव परिणामों की स्थिति

पश्चिम बंगाल में TMC को 202, भाजपा को 86 और अन्य को चार सीटों पर बढ़त मिली हुई है। तमिलनाडु में 234 सीटों में से DMK गठबंघन को 129, AIADMK को 91 सीटों पर बढ़त है। असम में 126 सीटों में से भाजपा गठबंधन को 72, कांग्रेस गठबंधन को 46 सीटों पर बढ़त है। केरल में LDF को 84, कांग्रेस गठबंधन 43 सीटों पर बढ़त है। पुदुचेरी में भाजपा गठबंधन को 17, कांग्रेस गठबंधन 11 सीटों पर बढ़त है।