लखनऊ: बस अड्डे के पूछताछ काउंटर पर जानकारी मांगने पर कर्मचारी ने युवती से की हाथापाई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर एक युवती ने पूछताछ काउंटर पर महिला कर्मचारी से जानकारी चाही तो कर्मचारी ने उसको दौड़ाकर पीट दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि युवती उन्नाव के लिए बस की जानकारी लेने पहुंची थी। इस दौरान काउंटर पर तैनात महिला कर्मचारी से उसकी बहस हो गई।
युवती ने वीडियो बनाना शुरू किया तो कर्मचारी ने उसको काउंटर से बाहर आकर दौड़ा दिया।
अभद्रता
पहले भी सामने आ चुकी है यात्रियों से मारपीट की घटना
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला कर्मचारी का नाम फैजा फारूकी बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय प्रबंधक को कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी महिला कर्मचारी के खिलाफ विभाग में शिकायत हो चुकी है।
बता दें, इससे पहले लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी ज्योति अवस्थी ने एक यात्री की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया था।
ट्विटर पोस्ट
बस अड्डे पर युवती से भिड़ गईं महिला कर्मचारी
**पता नहीं रोडवेज के जिम्मेदारों को यात्रियों से क्या दिक्कत है. पिटाई कर देते हैं. कैसरबाग बस स्टेशन की इंक्वायरी पर तैनात फैज़ा फारूकी ने एक युवती
— AKHIL PANDEY✍️ (@everakhil) June 22, 2023
की पिटाई कर दी. इससे पहले एसएसआई ज्योति अवस्थी ने आलमबाग बस स्टेशन पर एक यात्री की पिटाई की थी.**@UPSRTCHQ @upsrtc_lko pic.twitter.com/LxaXIyTItf