अगली खबर

केरल: कोझिकोड में नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से रेप, घाट पर छोड़कर भागा आरोपी
लेखन
गजेंद्र
Jun 02, 2023
03:17 pm
क्या है खबर?
केरल के कोझिकोड में एक कॉलेज की स्नातक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी छात्रा को थमारसेरी घाट रोड पर फेंककर फरार हो गया।
छात्रा कॉलेज के पास कोथापोयिल में पेइंग गेस्ट (PG) के रूप में रह रही थी। वह 30 मई को अपने घर के लिए निकली थी, लेकिन पहुंची नहीं। आरोपी की पहचान कर ली गई है।
वारदात
छात्रा ने परिवार से संपर्क कर दी वारदात की जानकारी
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने वारदात के बाद अपने परिवार को फोन कर पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद छात्रा को थमरासेरी घाट रोड के 9वें मोड़ से तालुक अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसे वायनाड के एक व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाया और एर्नाकुलम और वायनाड में अलग-अलग जगह ले गया। छात्रा ने बताया कि उसके साथ रेप के बाद उसे घाट पर छोड़ा गया।