दिल्ली: गफ्फार मार्केट से जब्त हुआ शाओमी के नाम पर बिक रहा लाखों का नकली सामान
टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए उनके नाम से बिकने वाले नकली प्रोडक्ट बड़ी परेशानी बने हुए हैं। देश की कई मार्केट ऐसी हैं, जहां दिग्गज कंपनियों के नाम पर उनके नकली प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उसके नाम पर दिल्ली की गफ्फार मार्केट में बिक रहे 13 लाख के नकली सामान को जब्त किया है। कंपनी ने इसे लेकर शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने बीते सप्ताह छापेमारी की।
नकली सामान बेच रहे चार दुकानदार गिरफ्तार
इस बारे में शाओमी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कंपनी के प्रतिनिधि के साथ मिलकर दुकानों पर छापेमारी की, जहां से शाओमी के नाम से बिक रहे 2,000 से ज्यादा प्रोडक्ट को बरामद किया गया। इस संबंध में चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। इन प्रोडक्ट्स में पावर बैंक, नेकबैंड्स, इयरफोन, एयर डोट्स वायरलेस ईयरबड्स आदि शामिल हैं। जब्त किए गए प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें कंपनी ने भारत में लॉन्च भी नहीं किया है।
चार लोग सालों से चला रहे थे धंधा
जांच में सामने आया कि चार सप्लायर्स कई सालों से नकली प्रोडक्ट बेचने के पूरे धंधे को चला रहे थे। ये सभी प्रोडक्ट्स दुकानदारों और ग्राहकों को खुदरा और थोक के मूल्य में बेचे जा रहे थे।
ऐसे करें असली और नकली सामान की पहचान
कंपनी ने कहा कि थोड़ा ध्यान से देखने पर असली और नकली प्रोडक्ट की पहचान की जा सकती है। उदाहरण के तौर पर कंपनी के असली प्रोडक्ट्स पर सिक्योरिटी कोड होता है, जिसका कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद नंबर से मिलान किया जा सकता है। प्रोडक्ट की पैकिंग पर लगे कंपनी के लोगो को देखकर भी नकली सामान की पहचान की जा सकती है। कंपनी ने कहा कि नकली सामान यूजर्स की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।