Page Loader
पुणे में 87 करोड़ रुपये के देसी-विदेशी नकली नोट बरामद, सेना के जवान सहित छह गिफ्तार

पुणे में 87 करोड़ रुपये के देसी-विदेशी नकली नोट बरामद, सेना के जवान सहित छह गिफ्तार

Jun 11, 2020
02:44 pm

क्या है खबर?

मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) और पुणे सिटी पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को एक संयुक्त अभियान में नकली नोट का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। संयुक्त टीम द्वारा की पुणे के विमान नगर इलाके में स्थित एक घर में छापेमार कार्रवाई करते हुए करीब 87 करोड़ रुपये की लागत के देसी-विदेशी नोट तथा कुछ 'चिल्ड्रन्स बैंक ऑफ इंडिया' के नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा सेना के एक जवान सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई

संयुक्त कार्रवाई में 500 और 2,000 के नकली नोट के साथ अमेरिकी डॉलर भी मिले

अपराधा शाखा से पुलिस उपायुक्त (DCP) बच्चन सिंह ने बताया कि मामले में सेना की पुणे यूनिट में लांस नायक के पद पर तैनात गुलाब खान और उसके साथी सुनील सारडा, रितेश रत्नाकर, तुहुल अहमद इशाक खान, अब्दुल गनी खान और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। मौके से 500, 1,000 और 2,000 के भारतीय नकली नोट, तीन लाख के नकली अमेरिकी डॉलर, चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया और मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया के नोट बरामद किए गए हैं।

जानकारी

नकली एयर गन सहित अन्य दस्वातेज भी बरामद

DCP सिंह ने बताया कि मौके से नकली एयर गन, कुछ जाली दस्तावेज, कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेलफोन भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नकली नोटों को एक कमरे में बंडलों के ढेर में रूप में भर रखा था।

योजना

मुखबिर की सूचना पर बनाई थी कार्रवाई की योजना

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार DCP सिंह ने बताया कि MI की दक्षिणी कमान लिआसन यूनिट (SCLU) को मुखबिर ने शहर में असली के बदली नकली नोट देने वाले गिरोह के सक्रिय होने और उसमें सेना का जवान शामिल के होने की सूचना दी थी। MI ने अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र शिस्वे को इससे अवगत कराया। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए थे।

नकली ग्राहक

नकली नोट लेने वाले ग्राहक बनकर किया गिरोह के सदस्यों से संपर्क

DCP सिंह ने बताया उनके द्वारा गिरोह तक पहुंचने के लिए नकली नोट खरीदने वाले ग्राहकों की एक टीम तैयार की गई थी। इस टीम ने गिरोह के सदस्यों से संपर्क कर 25 लाख रुपये के नकली नोट लेने का सौदा किया था। गिरोह के एक सदस्य ने टीम को बुधवार को विमान नगर इलाके से नकली नोट देने के लिए बुलाया था। संयुक्त टीम ने धावा बोलकर नकली नोट बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी

मौके से मिले दो लाख रुपये के असली नोट

DCP सिंह ने बताया कार्रवाई के दौरान मौके पर दो लाख रुपये के असली भारतीय नोट भी मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि आरोपी असली नोट लेकर बाजार में चलाने के लिए लोगों को नकली नोट देते थे। इसमें अमेरिकी डॉलर भी शामिल है।

सरगना

सेना में तैनात जवान पर है गिरोह का सरगना होने का शक

MI के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आठ साल से सेना की विंग में तैनात जवान पर ही गिरोह का सरगना होने का शक है। गिरोह के अन्य साथियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया और अमेरिकी डॉलर के मिलने को देखते हुए इनके साथ अन्य लोग और विदेशियों के मिले होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

एजेंसियां

जांच में लिया जाएगा विभिन्न एजेंसियों का सहयोग

MI के एक अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में नकली नोट मिलना बड़ा मामला है। हालांकि, इसमें एक हिस्सा मनोरंजन बैंक और चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया का भी है। ऐसे में मामले की जांच में विभिन्न जांच एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच में गिरोह के अंतरराष्ट्रीय लिंक का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा गिरोह द्वारा नकली नोट सप्लाई करने की प्रक्रिया का भी पता लगाया जा रहा है।