LOADING...
सिंधु जल समझौते पर एस जयशंकर बोले- जब तक आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं, तब तक स्थगित
सिंधु जल समझौते पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

सिंधु जल समझौते पर एस जयशंकर बोले- जब तक आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं, तब तक स्थगित

लेखन गजेंद्र
May 15, 2025
04:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस और कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, तब तक सिंधु जल समझौता स्थगन समाप्त नहीं होगा। उन्होंने मीडिया से कहा, "सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कैबिनेट और सरकार पूरी तरह स्पष्ट है कि सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी, जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता।"

बयान

अब सिर्फ PoK पर बात होगी- जयशंकर

जयशंकर ने आगे कहा, "कभी-कभी कश्मीर का मुद्दा उठाया जाता है, लेकिन मैं बता दूं कि कश्मीर पर चर्चा के लिए केवल एक ही बात बची है, वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।" बता दें, पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम होने के बाद भी अभी भारत ने जल समझौता स्थगन खत्म नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान ने गुहार लगाई है।

ट्विटर पोस्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान