जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर मिला विस्फोटक, सुरक्षा बलों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल होता है रास्ता
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से बारामूला जाने वाले मार्ग पर सोमवार सुबह विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। विस्फोटक जंगम फ्लाईओवर पर पाया गया। संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इलाके की घेराबंदी करते हुए मार्ग को बंद कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निष्क्रिय विस्फोटक को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।
विस्फोटक के IED होने की आशंका
इंडिया टुडे के मुताबिक, यह विस्फोटक पट्टन इलाके में फ्लाईओवर पर मिला था। इसके IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का संदेह है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पुलिस को सूचित करने के तुरंत बाद सेना की 29 RR के साथ उनकी टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मार्ग का उपयोग सुरक्षा बलों के काफिलों की आवाजाही के लिए किया जाता है। विस्फोटक निष्क्रिय होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।