पूर्व प्रधानमंत्री की बहू की कार से टकराई बाइक, बोलीं- बस के नीचे जाकर मरो
क्या है खबर?
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर चिल्लाते नजर आ रही हैं।
स्थानीय कन्नड़ मीडिया के मुताबिक, कर्नाटक के मैसूर में सालिग्राम से होलेनरसीपुर लौटते समय विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक उनकी कार से टकरा गई, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद उन्होंने बाइक सवार को डांटा और अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
गुस्सा
गुस्से में काफी कुछ बोल गईं रेवन्ना
आजतक के मुताबिक, वीडियो में JDS नेता रेवन्ना बाइक सवार और स्थानीय लोगों पर गुस्सा उतारते हुए कह रही हैं, "1.5 करोड़ की कार को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मेरी 1.5 करोड़ की कार में नुकसान हुआ और लोग बाइक सवार को लेकर चिंतित हैं। कार को नुकसान पहुंचाने की बजाय अगर मरना है तो बस के नीचे आ जाओ।"
उन्होंने बाइक की चाभी और व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये मांगे।
शिकायत
रेवन्ना के कार चालक ने दर्ज कराई शिकायत
रेवन्ना के कार चालक मंजूनाथ ने बाइक सवार शिवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 157 के तहत मामला दर्ज किया गया।
रेवन्ना ने बाइक भी जब्त कर ली। सालिग्राम पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में रेवन्ना को लेकर नाराजगी है।
भवानी रेवन्ना विधायक एचडी रेवन्ना की पत्नी और सांसद प्रज्जवल और सूरज रेवन्ना की मां हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
A video shows former prime minister #HDDeveGowda’s daughter-in-law & #JDS leader #BhavaniRevanna yelling at villagers after a two-wheeler allegedly damaged her pricey Toyota Vellfire.#Karnataka #Mysuru #RoadAccident #HDRevanna pic.twitter.com/I4GRvgoGVQ
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 4, 2023