बेंगलुरूः इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्र ने गला रेतकर जान दी
बेंगलुरू के AMC इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में गुरुवार को 19 वर्षीय छात्र नितिन ने अपना गला रेत कर जान दे दी। केरल के कोझिकोड निवासी छात्र का शव हॉस्टल के कमरे के शौचालय में मिला। पुलिस ने बताया कि नितिन ने 15 दिन पहले 1 दिसंबर को कॉलेज ज्वाइन किया था। उसके माता-पिता दुबई में रहते हैं। नितिन के दोस्तों ने बताया, 14 दिसंबर की सुबह 09:30 बजे नितिन ने सिरदर्द बताकर क्लास करने से मना कर दिया था।
माता-पिता के साथ किसी बात को लेकर हुई थी बहस- पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे अभी आत्महत्या का मामला बता रही है। पुलिस को नितिन के दोस्तों ने बताया कि छात्र की अक्सर उसके माता-पिता से फोन पर बहस होती थी। नितिन उनसे दूर होने के कारण नाराज था। दोस्तों ने बताया कि नितिन माता-पिता से कहता था कि उन्हें उससे मिलना चाहिए। पुलिस के मुताबिक, नितिन के परिवार में उनके पिता प्रसून, माता श्रीकला और भाई निर्मल हैं।