Page Loader
लखनऊ: देखें कैसे ड्रोन की मदद से बिजली चोरों को पकड़ रहा प्रशासन 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ड्रोन से पकड़ी गई बिजली चोरी (तस्वीर: pxhere)

लखनऊ: देखें कैसे ड्रोन की मदद से बिजली चोरों को पकड़ रहा प्रशासन 

लेखन गजेंद्र
Jun 08, 2023
05:32 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग कटिया फंसाकर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। शुक्रवार को इसका एक वीडियो सामने आया। इसमें देखा जा सकता है कि बिजली विभाग की टीम के पहुंचते ही एक व्यक्ति छत पर जाकर अपना कटिया हटा देता, लेकिन उनकी ये करतूत ड्रोन के जरिए वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। टीम ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

धड़पकड़

कुछ दिन पहले भी पकड़े गए थे कई बिजली चोर

जानकारी के मुताबिक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से यह कवायद शुरू की गई है। कुछ दिन पहले भी पुराने लखनऊ के कई मोहल्लों में बिचली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया था। बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने बिजली मित्र नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान जाहिर किए बिना शिकायत कर सकता है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए कैसे ड्रोन से पकड़ी गई बिजली चोरी